Welcome to the research school website, the school of young Ganesha researchers is champion

गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए होती है Gb Trust

 

UP Government Scheme For Marriage: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. इनमें से सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास अपनी बेटियों की शादी करने के लिए पैसे नहीं होते. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें उन लोगों की मदद करती हैं.


लगभग सभी राज्यों में बेटियों की शादियों के लिए सरकार आर्थिक  सहायता देती है. अगर आप उत्तर प्रदेश में किसी गरीब बेटी की शादी करवाना चाहते हैं. तो उसमें आपकी मदद उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. इसके लिए क्या करना होता है. क्या होती है पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.


उत्तर प्रदेश सरकार देगी शादी के लिए पैसे

उत्तर प्रदेश सरकार गरीब जरूरतमंद परिवार की बेटियों को शादी के लिए अनुदान देती है. उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यक इन सभी परिवारों से ताल्लुक रखने वाली बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद देती है.


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी के लिए 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. जिसमें 35000 रुपये बेटी के खाते में भेजे जाते हैं. तो वहीं 10000 रुपये विवाह में दूल्हा दुल्हन को गिफ्ट के तौर पर दिए जाते हैं. 6000 रुपये शादी में बिजली, पानी, पंडाल और खाने की व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं.


यह भी पढ़ें: मेट्रो में छूट गया है सामान तो कौन से स्टेशन पर मिलेगी जानकारी? जानें क्या हैं नियम


क्या है योजना के लिए पात्रता?

जैसा कि हमने आपको बताया सरकार की यह योजना गरीब जरूरतमंद परिवारों से ताल्लुक रखने वाली बेटियों के लिए है. इसीलिए इस योजना के लिए कुछ पात्रताएं की गई है. जिनमें सिर्फ उन्हें परिवार की बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो. इसके साथ ही इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिल पाएगा.


यह भी पढ़ें: बेटियों के लिए किस योजना में निवेश सबसे सही, जान लें अपने काम की बात


किस तरह लें योजना में लाभ?

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन योजना की वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन देना होता है. इसके बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकलवा कर जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करवाना होता है. वहां अधिकारियों से मिलकर आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होता है.


यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले इस राज्य की महिलाओं को मिलेगा तोहफा, मुफ्त सिलेंडर दे रही सरकार

Tags :

Government Scheme

Utility News

Marriage Scheme

UP Government

Sarkari Yojana

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, यूटिलिटी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

0 Comments